लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान, जिसमे लातेहार में पुलिस ने कार से 21 लाख 95 हज़ार रूपये किये बरामद

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान मे अंतरजिला सीमा क्षेत्र (लातेहार-चतरा) के बारियातू थाना के पास चेकपोस्ट पर कार की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी मात्र में रूपये बरामद किये | ये जाँच अभियान बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम की निगरानी में बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर के नेतृत्वा में किया जा रहा था | जांच अभियान के दौरान एक ‌कार (जेएच 02बी‌एम‌-3719) से 21 लाख 95 हजार रुपये कैश बरामद किए गए | शुक्रवार की सुबह सिमरिया से बालूमाथ की ओर जा रही एक कार की तलाशी ली गयी | इसमें रखे काले रंग के बैग से नकद 21 लाख 95 हजार रुपये बरामद किए गए | उन्होंने बताया कि इसे जब्त करते हुए इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी, अनुवीक्षण कमेटी व आयकर विभाग को दी गयी है | यह पैसा किसका है, किस काम का है | सभी बिंदुओं पर जांच जारी है | अगर किसी व्यक्ति को 50 हजार रुपये से अधिक कैश ले जाना है, तो उसे अपने पहचान पत्र के अलावा पैसे निकालने से संबंधित पर्ची और पैसे कहां इस्तेमाल होंगे | इसका प्रमाण भी रखना होगा | मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकुमार राम के अलावा सहायक अवर निरीक्षक द्वारिका नाथ पांडेय व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे |

एसडीपीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लातेहार पुलिस ने कुल 26 लाख 11 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं | इसके अलावा करीब तीन करोड़ 60 लाख रुपये मूल्य की अफीम, डोडा, नार्कोटिक्स ड्रग्स व गांजा आदि भी जब्त किया जा चुका है | कुल पांच हथियार (आग्नेयास्त्र) व 19 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है | आचार संहिता के बाद से यह जब्ती पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *