नागौर में पति की बर्बरता: पत्नी से मारपीट कर, फिर बाइक से बांधकर घसीटा

नागौर:  राजस्थान के नागौर इंसानियत की सारी हदें पार कर देने वाली खबर सामने आई है | जहां एक  पति  ने क्रूरता की सारी हदें पार करदी | आरोपी ने अपनी पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा | इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे | हालांकि अभी तक पुलिस के पास  कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है |

पूरा मामला नागौर के पांचौड़ी इलाके का है | पुलिस ने मामले में एक युवक प्रेमाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है | वीडियो में एक अन्य महिला पास में खड़ी नजर आती है लेकिन उसने भी बाइक के पीछे बंधी हुई महिला को बचाने की कोशिश नहीं की |

2 लाख देकर हुई थी शादी

पुलिस के अनुसार युवक प्रेमाराम पंजाब से करीब 2 लाख रुपए शादी करके पत्नी को लाया था | जो फिलहाल अपनी बहन के पास जैसलमेर में रह रही है | युवक प्रेमाराम करीब 6 महीने पहले 2 लाख देकर पंजाब निवासी सुमित्रा को शादी करके लाया था | जानकारी के अनुसार युवक प्रेमाराम शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को बंधक की तरह रखता था | ना तो उसे कहीं पर जाने देता और न ही पड़ोस की महिलाओं से बात करने देता |

करीब 1 महीने पहले जब प्रेमाराम की अपनी पत्नी से नोंक झोंक हुई तो प्रेमाराम ने पहले तो शराब पी और फिर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके उसे बाइक के पीछे बांधकर घसीटा | घटना में सुमित्रा को काफी चोट भी आई है | वीडियो में महिला खुद के बचाव के लिए चिल्ला भी रही थी लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की | गांव के ही युवक ने वीडियो वायरल किया तो पुलिस हरकत में आई और मामले में आरोपी प्रेमाराम को गिरफ्तार किया |

पत्नी की शिकायत पर एक्शन लेगी पुलिस

हालांकि मामले में थानाधिकारी खेताराम का कहना है कि मामले में अब पीड़ित महिला को नागौर से यहां लेकर आएंगे और उसके बाद महिला से पूछताछ होगी | आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई हो | इससे पहले राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह से पीटा था | उस मामले में भी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक और उसके परिवार को गिरफ्तार हुआ था | इस मामले में उम्रकैद की सजा भी सुनाई जा चुकी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *