Deoghar : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया के पास मंगलवार की सुबह कांवरियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं करीब दर्जन भर कांवरिया घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई है.
इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं. सभी मृतकों और घायलों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है. फिलहाल, घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है. उसकी पहचान देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष दूरी के रूप में हुई है.
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…