चान्हो में सात हाथियों ने छह घरों को तोड़ा, खाई खाद्य सामग्री

चान्हो : प्रखंड की बेयासी पंचायत के कंजगी गांव स्थित छह घरों को तोड़कर हाथी अनाज खा गए। घटना शनिवार देर रात की है। ग्रामीणों ने बताया कि सात की संख्या में पहुंचे हाथियों ने धन्ना महतो, बंधना महतो, सुखदेव महतो, जलेश्वर महतो, शनिचरिया देवी और राजेश सिंह के घरों को निशाना बनाया।

हाथियों का झुंड दीवार तोड़कर घर में रखे धान, चावल, गेहूं और मडुआ खा गए। हाथियों के हमले के दौरान घर में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाथियों ने कई किसानों की मकई, धान, गन्ना और सब्जी की फसल को नुकसान

03 अगस्त की रात हाथी कंजगी गांव पहुंचे थे

घर में सो रहे लोगों ने भागकर बचाई जान | कंजगी पहाड़ पर जमा है हाथियों का झुंड |

हाथियों द्वारा गांव में उत्पात मचाने की सूचना पर पूर्व डीडीसी डॉ परमेश्वर भगत, किसान नेता अनिल गोप और पंचायत के मुखिया भोला उरांव कंजगी गांव पहुंचे और किसानों से उनके नुकसान का जायजा लेते हुए वन विभाग द्वारा जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही। वहीं हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत और विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *