न्यू मधुकम रोड न० पांच/ए में बाबा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पंकज सिंहा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक

रांची :न्यू मधुकम रोड न० पांच/ए में बाबा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पंकज सिंहा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई,जिसमे अब तक के मंदिर निर्माण में की गई कार्यों का चर्चा कि गई।इस बैठक में मुख्यरूप से मंदिर के संस्थापक संरक्षक सुनील गुप्ता,संरक्षक अनिल गुप्ता एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा विशेषरूप से उपस्थित रहे।
इस बैठक में लोगों ने पंकज सिंहा द्वारा किए गए अब तक के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी एवं क्षेत्र के सभी सदस्यों ने आगे भी पंकज सिंहा को अध्यक्ष बनाये रखने का निर्णय लिया एवं सर्वेसमिति से पंकज सिंहा जी को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुना।मौके पर अध्यक्ष पंकज सिंहा ने बाबा मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर अपने कमिटी का घोषणा किये,जो इस प्रकार है:-

संस्थापक संरक्षक- सुनील गुप्ता,
संरक्षक अनिल गुप्ता,अध्यक्ष- पंकज कुमार सिंहा,उपाध्यक्ष- कृष्णा राज,सचिव अनिल प्रामाणिक,कार्यकारणी अध्यक्ष कंचन राय,कार्यकारणी उपाध्यक्ष ब्रजेश साव,उपसचिव रंजन कु० पांडे,कोषाध्यक्ष सतीश चौधरी एवं संजय साव,प्रचार मंत्री सूर्यकांत सिंह,संगठन मंत्री राकेश कु०सिंहा,रमेश साव,संतोष साव, अनुज विश्वकर्मा,ओम चौधरी, प्रमोद विश्वकर्मा,अमित चौधरी,मनीष चौधरी,राजेश विश्वकर्मा,सदस्य सुनील साव, अनिल विश्वकर्मा,बलराम यादव, रंजीत ठाकुर,सोफी,मंगल लोहरा, सानू सिंहा चुने गए।
संरक्षक अनिल गुप्ता ने अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों को बधाई दिया और हिंदू धर्म प्रेमियों को मंदिर निर्माण मे हर संभव सहयोग के लिए आग्रह किया।
यह जानकारी समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने दी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *