गुमला : गुमला में एक दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस ने 30 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद किया है | घाघरा थाना क्षेत्र के बाबाधाम पुल के पास शुक्रवार दोपहर एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई | दुर्घटना के बाद कार सवार दो युवक मौके से भाग निकले | स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की डिक्की खोली तो उसमें 5 बोरियां मिली | जब बोरियों को खोलकर देखा गया तो सभी चौंक गए | सभी बोरियों में गांजा भरे थे | जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है | फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार युवकों की पुलिस तलाश कर रही है | बताया जाता है कि कार ने एक बाइक सवार को साइड से धक्का मारा और तेज रफ्तार से निकल रही थी, इसी दौरान बाबाधाम पुल के पास नियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई !