एलआईसी क्लेम या मेडिक्लेम के लिए चाहिए कागजात, तो रिम्स के काउंटर नंबर-8 पर करें आवेदन

रांची : अगर आप भी रिम्स में परिजन का इलाज करा रहे है और मेडिक्लेम या एलआईसी का इंश्योरेंस क्लेम के लिए कागजात की जरूरत है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है | चूंकि रिम्स प्रबंधन ने इस व्यवस्था को आसान कर दिया है | जिसके तहत आपको एक एप्लीकेशन फार्म भरकर जमा करना है | जिसमें कुछ जरूरी कागजात अटैच करने है | इसके बाद रिम्स प्रबंधन कागजात की जांच करने के आपको इलाज व उससे जुड़े सभी कागजात उपलब्ध करा देगा | जिससे कि आप मेडिक्लेम या एलआईसी इंश्योरेंस के लिए आवेदन कर सकते है | बता दें कि इसके लिए लोगों को रिम्स में काफी भटकना पड़ता है | अब रिम्स में काउंटर नंबर 8 को इसके लिए खोल दिया गया है | जहां पर आप छुट्टी का दिन छोड़कर कभी भी आवेदन जमा करा सकते है |

वेबसाइट पर है फार्म उपलब्ध

रिम्स की वेबसाइट पर यह फार्म उपलब्ध ह | इसके अलावा हॉस्पिटल की मेन बिल्डिंग में पुलिस कैंप के पास ही हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया है | जहां से लोग फॉर्म ले सकते है | फॉर्म भरकर काउंटर पर आफलाइन जमा कराना होगा | यह फॉर्म डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सह रजिस्ट्रार के नाम से होगा | वहीं विषय में एलआईसी, मेडिक्लेम, ट्रीटमेंट चार्ट (मेडिसीन डिटेल्स), डेथ समरी (काउज आफ डेथ), फार्म 04, अन्य लिखना होगा | जिससे कि संबंधित कागजात आपको उपलब्ध करा दिए जाएंगे |

ये दस्तावेज आवेदन के लिए जरूरी

  • डिस्चार्ज टिकट
  • डेड बॉडी कैरिंग सर्टिफिकेट
  • एलआईसी क्लेम बी, बी1 फार्म
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • मृतक या एडमिट मरीज का पहचान पत्र
  • इसके अलावा कोई अन्य कागजात है तो वह भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *