गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया | घर में लगी आग की चपेट में पति-पत्नी आ गए | घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया | पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई |
जिसमें दंपत्ति गंभीर रूप से झुलस गए | दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पति-पत्नी की मौत हो गई | मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया | आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी | फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मी आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं |