रांची | सामाजिक संगठन ह्यूमन हेल्पलाइन के एक प्रतिनिधिमंडल अरगोड़ा थाना प्रभारी श्री ब्रह्मदेव प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने संगठन द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्राधिकार में आने वाले विभिन्न मामलों के त्वरित निष्पादन की मांग भी रखी। प्रतिनिधिमंडल में ह्यूमन हेल्पलाइन के अध्यक्ष सत्यजीत कुमार, महासचिव सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, राहुल अग्रवाल, सोनू कुमार, कुंदन वर्मा, शाहिद आलम, हरीश नागपाल, रिंकू मिश्रा एवं मोहम्मद जाकिर हुसैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। महासचिव सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संगठन समाज के कमजोर वर्गों की सहायता, मानवाधिकारों की रक्षा तथा पुलिस-प्रशासन से सहयोग के माध्यम से न्याय दिलाने का कार्य करता है। उन्होंने थाना प्रभारी से अपेक्षा की कि जनहित से जुड़े मामलों में प्राथमिकता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शांति, न्याय और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव सहयोग करेगी।