शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स व निफ्टी रिकवरी की ओर बढ़े

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज (11 नवंबर) एक बार फिर से बड़ी गिरावट का दौर देखने को मिला, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों प्रमुख सूचकांक  सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकवरी दिखाते हुए अच्छा उछाल दर्ज किया | एशियाई बाजारों में सुस्ती के चलते भारतीय बाजार भी लाल निशान पर खुले थे, लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने अपना रुख बदला और दोनों सूचकांकों में तेजी देखने को मिली |

सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट के बाद रिकवरी

सोमवार को भारतीय बाजार में सेंसेक्स (BSE) 79,298.46 के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले लगभग 188 अंक नीचे था. बाजार के ओपन होते ही इसमें गिरावट का सिलसिला तेज हो गया और सेंसेक्स 453 अंक गिरकर 79,033 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स में अचानक तेजी आई और 11 बजे तक यह 359 अंकों की बढ़त के साथ 79,875 के स्तर पर पहुंच गया |

निफ्टी में भी आई रिकवरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और 100 अंक नीचे 24,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा था | शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में भी सुधार आया और लगभग 11 बजे यह 117 अंक चढ़कर 24,265 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया |

बीते सप्ताह भी बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव

बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. बीएसई सेंसेक्स 4,813 अंकों की गिरावट के साथ 84,200 के उच्चतम स्तर से गिरकर 8 नवंबर को 79,486 के स्तर पर आ गया था | वहीं, निफ्टी भी शुक्रवार को गिरावट के साथ 24,248.20 के स्तर पर बंद हुआ था |

गिरावट के दौरान ये शेयर हुए सबसे ज्यादा प्रभावित

शेयर बाजार की गिरावट के दौरान कुछ बड़े लार्जकैप शेयरों में काफी दबाव देखने को मिला. एशियन पेंट्स का शेयर 8.49% गिरकर 2534.05 रुपये पर आ गया, जबकि एक्सिस बैंक का शेयर 1.34% गिरकर 1145.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स के शेयर भी 1% से अधिक गिरावट के साथ खुले |

मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में भी गिरावट का असर दिखा. आर्टी इंडस्ट्रीज का शेयर 7.90% गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि वर्लपूल और यूपीएल के शेयर भी 3-4% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे | स्मॉलकैप शेयरों में IFGL एक्सपोर्ट का शेयर 9.91% गिरकर नजर आया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *