हाउसिंग बोर्ड ने तोड़ा भाजपा सांसद-विधायक का शिलान्यास पट्ट, भाजयुमो ने फूंका बोर्ड के एमडी का पुतला

रांची : राजधानी के हरमू स्थित समुदायिक भवन में लगे भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और विधायक नवीन जायसवाल के शिलान्यास पट्ट को झारखंड हाउसिंग बोर्ड के कर्मियों ने तोड़ दिया | इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये | भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता हरमू चौक से जुलूस की शक्ल में हाउसिंग बोर्ड कार्यालय पहुंचे और घेराव किया घेराव किया | हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और बोर्ड के एमडी का पुतला फूंका |

सरकार के इशारे पर तोड़ा जा रहा भाजपा नेताओं का शिलान्यास पट्ट- शशांक

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे हाउसिंग बोर्ड द्वारा भाजपा नेताओं के शिलान्यास पट्ट को तोड़ा जा रहा है | इसे युवा मोर्चा बर्दाश्त नही करेगी | हाउसिंग बोर्ड फिर से उस शिलान्यास पट को उसी जगह स्थापित करे और जिस अधिकारी ने यह काम किया है बोर्ड उसपर कार्रवाई करे वरना मोर्चा जोरदार आंदोलन करेगा | अन्यथा युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी |

पुतला दहन कार्यक्रम में पवन पासवान, अमन जायसवाल, सूर्या प्रभात, रोमित नारायण सिंह, सचिन साहू, राहुल सिन्हा चंकी, इंदरजीत यादव, जैमसिह तिग्गा, सुमित साहू, संजय महतो, ललित ओझा, कमलेश राम, अमन यादव,रूपक कुमार,सुरेश शर्मा, प्रिंस कुमार,साहिल कुमार , प्रेम कुमार यादव, रौशन कुमार, विक्रम कुमार, गुड्डू, अभिषेक कुमार, धनंजय, गणेश कुमार, सुमित साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *