पलामू में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, आक्रोशितों ने सात वाहन जलाया

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा के करीब अंधारीढोढा के समीप शुक्रवार को हाइवा की कमांडर से टक्कर हुई | जिसमें कमांडर चालत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | वहीं वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | मृतक की पहचान फिरोज अंसारी (25) रामगढ़ निवासी फारूक अंसारी के पुत्र के रुप में की गई है |

मिली जानकारी के अनुसार मृतक फिरोज अंसारी नेउरा से अपने घर की ओर जा रहा था | इसी दौरान यह हादसा हुआ | इस कमांडर में कई सवारी भी थे जिन्हें भी गंभीर चोट आई है | इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सात हाइवा को आग के हवाले कर दिया है. सभी वाहन जलकर राख हो गई | वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *