Hajipur Accident: हाजीपुर बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया | पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 8 कांवरियों की झुलसकर मौत हो गई | कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था | इसी बीच औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) रविवार की रात करीब 11.40 बजे हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से 8 कांवरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए |
हादसे में मृत कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले हैं | 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे ट्रॉली के सटने से हुआ हादसा हादसा तब हुआ जब कांवरियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा | जुलूस के साथ एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया | इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और इसकी चपेट में जो आये वो मारे गये | एक एक कर करंट लगने से 8 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई | छह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए | उनका इलाज कराया जा रहा है | बताया जा रहा है कि स्थिति ठीक नहीं है | मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है !