रांची : हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है | बता दें कि गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ली गई थी | इससे पहले रांची की पीएमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी | हाई कोर्ट में दायर जमानत याचिका में हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया है कि उन पर जमीन हड़पने का आरोप बेबुनियाद है |
31 जनवरी से जेल में बंद हैं हेमंत सोरेन
बता दें कि बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन 31 जनवरी से जेल में हैं | मामले में जांच पूरी करने के बाद ईडी ने 30 मार्च को हेमंत सोरेन समेत 5 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है | मामले में हेमंत सोरेन समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है !