रांची: भाजपा नेत्री और पूर्व जामा विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं | पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए लोगों को धोखा दिया है | सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने महिलाओं को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, और यही कारण है कि उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है |
सीता सोरेन ने इस योजना की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई के इस दौर में पांच लोगों के परिवार का गुजारा इस योजना से नहीं हो सकता | उन्होंने सवाल उठाया कि हेमंत सोरेन किसे बेवकूफ बना रहे हैं | उन्होंने भविष्यवाणी की कि आगामी विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को जोरदार झटका लगेगा और क्षेत्रीय पार्टियां अब स्थिर नहीं रह पाएंगी |