गुमला : PLFI कमांडर 15 लाख इनामी मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर

गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मंगलवार की देर रात हुई मुठभेड में पीएलएफआई कमांडर 15 लाख इनामी मार्टिन केरकेट्टा को मुठभेड़ में मार गिराया है. उसके पास से हथियार बरामद किया गया है.


गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चलाया अभियान 

जानकारी के मुताबिक, एसपी हरिश बिन जमा को कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में पीएलएफआई उग्रवादी के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एक टीम गठित कर अभियान शुरू किया गया.

 जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया.


ये थे ऑपरेशन टीम में शामिल 

ऑपरेशन टीम में गुमला जिले की नक्सली क्यूआरटी और दो थाना क्षेत्रों के साथ-साथ स्थानीय थाना बल भी शामिल थे.


दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद मार्टिन  संभाल रहा था संगठन की जिम्मेवारी 

बता दें कि मार्टिन केरकेट्टा मूल रूप से गुमला जिले के कामडारा के रेड़मा गांव का निवासी था. पीएलएफआई  सुप्रीमो दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद उस पर संगठन की जिम्मेवारी थी. मार्टिन पीएलएफआई के केंद्रीय समिति का सदस्य था.


दिनेश और मार्टिन बचपन में पढ़े हैं साथ 

मार्टिन शुरुआती दिनों से ही दिनेश गोप के साथ रह रहा था. दोनों बचपन में लापुंग के महुगांव स्थित स्कूल में एक साथ पढ़े थे. बाद में दोनों ने एक साथ संगठन का विस्तार भी किया. मार्टिन कई घटनाओं में दिनेश गोप के साथ शामिल रहा है. सरकार ने उस पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *