छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, नारे लगाकर कहा पहले मतदान फिर जलपान

बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के छात्राओं और शिक्षकों द्वारा मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकला गया | इस दौरान छात्राओं ने 25 मई को घर से निकल कर पहले मतदान फिर जलपान, मताधिकार को पहचाने और अपना मत दे के नारे के साथ गाँव टोला में घूमकर-घूमकर लोगों से मतदान करने की अपील की |

साथ ही दूसरे को भी निकले और मतदान देने को कहा. बता दें कि मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तरह-तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं | कहीं सेल्फी पॉइंट तो कहीं बैनर लगा तो कहीं छात्र -छात्राओं द्वारा रैली निकल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है | इस जागरूकता रैली में विद्यालय की प्राचार्य भूमिका कुमारी, सूरज कुमार साहू, देवेंद्र कुमार मेहता, सिला तिर्की, मंजू लकड़ा, बी एल ओ विमला देवी मौजूद रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *