गिरिडीह पुलिस ने 16 कार्टून जिलेटिन व 5 कार्टून डेटोनेटर किया जप्त, माइंस में रखा था छिपाकर

रांची: गिरिडीह पुलिस ने माइंस में अवैध रुप से जमीन में गाड़ कर रखा 16 कार्टून जिलेटिन व 5 कार्टून डेटोनेटर को जप्त किया है | गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना पर एएसपी कौशर के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की | यह माइंस महादेवदीह, गांडेय थाना क्षेत्र में है | पुलिस ने माइसं के मालिक की खोजबीन कर रही है | फिलहाल जमीन के अंदर से मिले अवैध विस्फोटक को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है | छापेमारी टीम में डीएसपी विनोद रवानी, डीएसपी प्रोबेशनर, गांडेय थानेदार, मुफ्फसिल थानेदार और सैट टीम शामिल है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *