सोने की लंका के रूप में सजेगा गाड़ीखाना का दुर्गा पूजा पंडाल

रांची:  गाड़ीखाना स्थित शक्तिस्रोत संघ दुर्गा पूजा समिति इस बार अपने पूजा पंडाल को एक अनोखे रूप में प्रस्तुत करने जा रही है | समिति द्वारा सोने की लंका के प्रारूप पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगा | पंडाल में मां दुर्गा के साथ अन्य देवी–देवताओं की प्रतिमाएं आभा बिखेरेंगी, वहीं अशोक वाटिका का दृश्य, जहां माता सीता और हनुमान जी की पहली मुलाकात हुई थी, श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा |

पूजा समिति के अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि इस बार पूजा आयोजन में लगभग 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है | पंडाल के निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल से आए कारीगर दिन–रात काम में लगे हुए हैं | पंडाल की लंबाई 60 फीट, चौड़ाई 60 फीट और ऊंचाई 40 फीट होगी | इसके अलावा, दूर तक की गई आकर्षक विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगी | आकाश सिंह ने बताया कि पूजा स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही खाने–पीने के स्टाल भी लगाए जाएंगे | उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो | षष्ठी के दिन पूजा पंडाल के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *