Deoghar : देवघर एम्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चूक मामले में चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में देवघर यातायात थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, एक पुलिसकर्मी और जैप का एक जवान शामिल हैं.
काफिले की कुछ गाड़ियों को निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया गया
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति का काफिला (कारकेड) निर्धारित मार्ग पर जा रहा था. इस दौरान उनके काफिले की कुछ गाड़ियां निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते पर मुड़ गई. इस चूक से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसने गुरुवार रात एम्स परिसर पहुंचकर पूरे मामले की विस्तृत जांच की और अपनी रिपोर्ट सौंपी. सौंपे गए रिपोर्ट के आधार पर देवघर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.