हादसों का शुक्रवार: सारण में दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौ’त

छपरा : सारण में शुक्रवार का दिन हादसों वाला रहा | जहां दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई | सारण जिले के मुफस्सिल और दरियापुर थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक महिला और किशोरी की मौत हो गयी | वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा -सीवान रेलखंड एवं छपरा जंक्शन पर ट्रेन से कटकर एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गयी | पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी अग्निदेव राय की पत्नी रानी देवी अपने घर में काम करने के दौरान बिजली मीटर के सर्विस तार की चपेट में आ गई | घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया | वहीं जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी स्व भरत सिंह की पुत्री अंजली कुमारी खेत में काम करने के दौरान पड़ोसी के खेत में जानवरों से बचाने के लिए लगे विद्युत तार की चपेट में आ गई | परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया | घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है | पुलिस इन मामलो में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है |

सारण में ट्रेन से कटकर दो लोगों की गई जान

सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा -सीवान रेलखंड एवं छपरा जंक्शन पर ट्रेन से कटकर एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गयी | छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि छपरा- सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन के समीप भोला ढ़ाला पर किसी ट्रेन से गिरने के बाद कटकर असाम के लखीमपुर जिला के वार्ड नंबर 14 निवासी ज्योति कुमारी की मौत हो गई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *