समस्तीपुर में 5 फर्जी शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर: जिले के विभिन्न विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों के विरूद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो,पटना ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह समस्तीपुर जिला शिक्षक नियोजन के सहायक जांचकर्ता गौतम कृष्ण ने जिले के कल्याणपुर एवं वारिसनगर थाना में फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी मे पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षक नियोजन ईकाई की जांच की गई, जिसमें इन शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।

निगरानी विभाग द्वारा जिन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बारहगामा स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय की शिक्षिका काजल कुमारी, राजकीय मध्य विधालय, मंजिल मुबारक के शिक्षक राजीव कुमार, राजकीय मध्य विधालय, लादौरा के शिक्षक राम सकल सहनी, उत्क्रमित मध्य विधालय, जटमलपुर ढाब के शिक्षक अर्जुन दास और वारिसनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय, मोहिउद्दीनपुर के शिक्षक अमित कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *