राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करने से पहले मंगलवार को यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की | श्रीमती सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात की | उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी थे | राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही भी खिलाई | इसके बाद वित्त मंत्री संसद भवन के लिए रवाना हो गई | बजट को संसद में पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल आम बजट को मंजूरी देता है | निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी | संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ था और यह 12 अगस्त तक चलेगा | सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री ने लोकसभा में वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *