रांची : एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के भवन सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन बोनस का भुगतान नहीं करता है, तो 15 अप्रैल से मुख्यालय के समक्ष धरना और तीनों प्लांटों का घेराव किया जायेगा | 15 अप्रैल को सभी सप्लाई कर्मचारी पहुंचेंगे और सुबह 9 बजे तीनों प्लांट और मुख्यालय का घेराव करेंगे | भवन सिंह ने कहा कि एचईसी प्रबंधन टेंडर नहीं होने के कारण सप्लाई कर्मियों को फैक्ट्री में प्रवेश नहीं करने दे रहा है | हाल ही में, जब कुछ सप्लाई कर्मी स्थायी कर्मचारियों के साथ काम करने गए, तो उन्हें बताया गया कि उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी |
बताया गया कि सप्लाई श्रमिकों के लिए कोई ठेकेदार नहीं है और अभी तक कोई नया टेंडर नहीं बुलाया गया है | ऐसी स्थिति में टेंडर न होने पर भी प्रबंधन सीधे सप्लाई मजदूरों को काम सौंप सकता है | उन्होंने कहा कि समिति ने मांग की थी कि कार्यों को बिना टेंडर के सीधे छह महीने के लिए प्रबंधित किया जाए और तुरंत टेंडर के माध्यम से आपूर्ति में बदल दिया जाए | इससे उत्पादन में भी तेजी आएगी | उन्होंने कहा कि प्रबंधन के अड़ियल रवैये, टेंडर में अनावश्यक देरी और बोनस भुगतान में देरी को लेकर मजदूरों में गुस्सा है | प्रबंधन ने कहा था कि राउरकेला से पैसा आते ही बोनस का भुगतान कर दिया जायेग, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है |