आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करेंगे Election Masscot “i-Bhai” ; आइए जानते है क्या है “i-Bhai”

रांची: धुर्वा स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से Election Masscot “i-Bhai” व अन्य प्रचार-प्रसार सामग्रियों का लोकार्पण किया गया | मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार ने Election Masscot “i-Bhai” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वैसे कर्मचारी और मीडियाकर्मी जो अपने चुनावी ड्यूटी के दौरान वोट देने से वंचित रह जाते हैं, उन कर्मचारियों को “i-Bhai” मदद करने के लिए मौजूद रहेगा “i-Bhai” के जरिए मतदाताओं को हर जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी | “i-Bhai” एक तरह से हेल्प डेस्क की तरह काम करेगा | साथ ही मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा दो गाने की भी लॉन्चिंग की गई है | इनके एक गाना स्थानीय भाषा (नागपुरी) और दूसरा रैप सॉन्ग है | दोनों गाने युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रेरित हो सके | इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड  के रवि कुमार समेत अन्य कई अधिकारी मजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *