ईडी के एडिशनल ज्वाइंट डायरेक्टर पहुंचे जहांगीर के आवास, 30 करोड़ मिला है कैश

रांची: ईडी के एडिशनल ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज सोमवार की शाम मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर जहांगीर आलम के आवास पहुंचे | प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजधानी रांची में बड़ी सफलता हासिल की | सोमवार की सुबह कार्रवाई में जहांगीर के घर से 30 करोड़ नगद मिला है | यह पैसा मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार के नौकर के पास से मिले है | इससे पूर्व ईडी ने राजधानी के 9 ठिकानों पर छापेमारी की | अभी तक की जानकारी में पता चला है कि सेल सिटी में आरसीडी के इंजीनियर विकास कुमार और बरियातू में कार्रवाई कर रही है | वहीं पीपी कंपाउंड में मुन्ना सिंह के आवास से भी ईडी को 3 करोड़ कैश मिलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *