नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वडोदरा जाने वाले एक यात्री के पास से 60,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा बरामद की है. नई दिल्ली से वडोदरा के लिए उड़ान भरते समय विदेशी मुद्रा (एफसी) ले जा रहे एक यात्री के संबंध में ईडी, अहमदाबाद को प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा हवाई अड्डे पर यात्री को रोक लिया. अधिकारियों ने आगे बताया कि ईडी अधिकारियों ने यात्री की तलाशी ली, जिसके बाद उसके सामान से लगभग 50 लाख रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा बरामद की गई. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:https://adivasiduniyanews.com/kalpana-soren-spoke-to-kejriwals-wife-on-phone-and-said-that-jharkhand-stands-with-him/
ये भी पढ़ें:https://adivasiduniyanews.com/heat-has-started-increasing-mercury-rises-by-10-degrees/
ये भी पढ़ें:https://adivasiduniyanews.com/in-the-month-of-phalgun-the-sun-was-covered-by-clouds-and-people-were-made-to-experience-saavan-bhado/