आज ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ करेगी। उनसे अवैध खनन के मामले में पूछताछ होगी। ईडी ने समन भेजकर उन्हें रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया था। बीते दिनों अभिषेक के ठिकाने पर छापामारी के दौरान ई़डी ने डिजिटल उपकरण व दस्तावेज जब्त किए थे। साथ ही टीम को कई अहम दस्तावेज भी मिले थे।
राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू (Abhishek Prasad) को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज ईडी के दफ्तर में उनसे पूछताछ होगी। ईडी ने समन भेजकर उन्हें रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था। आज अभिषेक से अवैध खनन (Illegal Mining) के मामले में पूछताछ होगी।
अभिषेक के अलावा इनसे भी होगी पूछताछ
गौरतलब है कि बीते दिनों अभिषेक के ठिकाने पर छापामारी के दौरान (ED raid) ई़डी ने डिजिटल उपकरण व दस्तावेज जब्त किए थे। साथ ही जांच के क्रम में मिले अन्य दस्तावेज के आधार पर ईडी अपनी जांच व कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।
अभिषेक के अलावा इस मामले में हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा व आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से भी पूछताछ होगी। इनसे क्रमश: 19 और 20 मार्च को ईडी पूछताछ करेगी।
डीएसपी पर लगे हैं ये आरोप
साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बड़हरवा टाेल प्लाजा टेंडर विवाद में बड़हरवा में दर्ज कांड में महज 24 घंटे के भीतर सुपरविजन कर दिया था और आरोपित मंत्री आलमगीर आलम, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी थी। डीएसपी पीके मिश्रा पर रिम्स में न्यायिक हिरासत में इलाजरत रहने के दौरान अवैध खनन के आरोपित पंकज मिश्रा से मुलाकात करने का भी आरोप लगा था।
इस केस में होगी प्रीति से पूछताछ
वहीं, प्रीति कुमार का मामला रांची के बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित है, जिसकी ईडी ने पूर्व में मापी भी कराई थी।
ईडी के मुताबिक जमीन घोटाला प्रकरण में जेल भेजे गए बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने ही पूछताछ में बताया था कि उक्त जमीन प्रीति कुमार की है। जमीन की प्रकृति बदलकर गलत तरीके से खरीद-बिक्री हुई है।