रांची : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज ईडी पूछताछ करेगी | मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 11 बजे रांची के हिनू स्थित ईडी ऑफिस में बुलाया है | गौरतलब है कि ईडी ने 12 मई को मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ नगद मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है | साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है |
मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के यहां ईडी की रेड में 35 करोड़ नगद बरामद हुई थी | जिसके बाद ईडी की टीम ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था | संजीव लाल अभी रिमांड पर हैं उनसे पूछताछ जारी है | आप्त सचिव संजीव लाल को संसदीय कार्य, ग्रामीण कार्य मंत्री एवं पंचायती राज विभाग को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में सस्पेंड किया गया है |