रांची : झारखंड के सबसे बड़े माइनिंग माफिया सरगना दाहू यादव के साहिबगंज स्थित आवास और परिसर पर ईडी छापेमारी कर रही है | विभिन्न मामलों में कोर्ट से उसे अस्थायी वारंट मिला हुआ है लेकिन वह लगातार फरार चल रहा है | बता दें कि दाहू यादव 1000 करोड़ के पत्थर खनन घोटाले में भी आरोपी है |