रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन से जुड़े घोटाले मामले में कार्रवाई करते हुए देर रात चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में जेएमएम नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और कपड़ा कारोबारी इरशाद शामिल हैं. ईडी की टीम ने सभी को देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. चारों को ईडी की टीम बुधवार पीएमएलए कोर्ट में पेशी करने के बाद जेल भेजेगी.
हालांकि, इससे पूर्व कहा जा सकता है कि ईडी की टीम पूरे मामले में और जानकारी एकत्रित करने के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दे सकती है.
जमीन से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं छापेमारी के दौरान ईडी को
बीते दिन मंगलवार की सुबह से ईडी की टीम ने चारों जगहों पर छापेमारी शुरू की थी. इस दौरान ईडी की टीम को जमीन से जुड़े मामले में कई दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों और पूछताछ के बाद ईडी ने चारों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाई अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया था.