जम्मू- कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किया गया है | रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है | वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप रात 11:06 बजे आया | हलांकि इससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है |

भूकंप आने के कारण

बता दें कि पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जिन्हें टैक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं | वह हमेशा घूमते रहती है | ऐसे में जब ये प्लेट्स आपस में टकराती है, जिससे कंपन पैदा होता है | यह कंपन धरती की ऊपरी स्तह पर भूकंप के तौर पर महसूस की होती है |

भूंकप के केंद्र और तीव्रता

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहा जाता है | जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है | इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है | कंपन की आवृत्ति जैसे- जैसे दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *