भारी बारिश के कारण पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, खोला गया दूसरा फाटक

रामगढ़: जिले के पतरातू डैम में भारी बारिश होने के कारण डैम में जल स्तर काफी बढ़ गया है | इसको लेकर शनिवार को डैम का दूसरा फाटक खोल दिया गया है |

बता दें कि पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने की वजह से डैम में अत्याधिक पानी भर गया | वहीं इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है | वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1328 आर एल से पार हो चुका है | इसको देखते हुए पतरातू डैम के 6 नंबर फाटक को खोल दिया गया है | आपको बता दें कि इससे पूर्व गुरुवार को भी पतरातू डैम के आठ फाटक में से तीन नंबर फाटक को 3 इंच खोलकर जल की निकासी की गई | और आज छह नंबर फाटक को भी तीन इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है | डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है | इसको लेकर नीचले इलाके के लोगों को अलर्ट किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *