मोबाइल चार्जर को लेकर हुआ विवाद, बेटी ने मां की कर दी पिटाई

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत विहार इलाके में मोबाइल चार्जर के लिए मां-बेटी आपस में ही भिड़ गई | मां का आरोप है कि बेटी ने उनके साथ मारपीट की और दांतों से उन्हें काट लिया | जबकि बेटी का कहना है कि मां जबरन उनके कमरे में घुसकर मोबाइल का चार्जर ले रही थी | मना करने पर उनके साथ मारपीट की वहीं मां ने कहा कि बेटी ने दांतों से उनके हाथ पर काट लिया | साथ ही मां ने बेटी पर धक्का देने के साथ ही गर्दन दबाने और फोन छीनने का भी आरोप लगाया है |

बेटी ने मां को कमरे में नहीं घुसने दिया

पुलिस को दी शिकायत में वंदना ने बताया कि 31 मार्च को वह घर के बाहर फोन पर बात कर रही थ | तभी उनकी मोबाइल की बैटरी डाउन हो गई | मोबाइल चार्ज करने के लिए कमरे में जाने लगी तो बेटी ने उन्हें कमरे में घुसने नहीं दिया और चार्जर छुपा दिया | वह चार्जर खोजने लगी तो बेटी ने उन्हें धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और उनकी गर्दन दबा दी | इसके बाद उनका फोन भी छीन लिया |

मां-बेटी में हुई मारपीट

पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने फोन लेने की कोशिश की तो बेटी ने उनके हाथ में दांत कांट लिया | जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया | उनका शोर सुनकर पड़ोसी आए और मां को छुड़ाया | मां ने यह भी कहा कि बेटी अपने पिता के कहने पर उनके साथ ऐसा व्यवहार करती है | महिला ने इसका जिम्मेदार अपनी सास और पति को बताया है | वहीं साक्षी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मां जबरन उनके कमरे में घुस रही थी | मना करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की |

क्रॉस FIR हुआ दर्ज

साक्षी के अनुसार उनकी मां आए दिन उनसे झगड़ा करती है | पुलिस ने बताया कि मां और बेटी के बयान पर क्रॉस केस दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *