आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण 6 ट्रेनें 2 जून को रहेंगी कैंसिल, जानें कौन सी ट्रेनें होगी प्रभावित

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों को देखते हुए रेलवे ने 6 ट्रेनों को 2 जून को कैंसिल कर दिया है | जबकि कुछ को रीशेड्यूल किया गया है | वहीं कई और ट्रेनें प्रभावित रहेगी | रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है |

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 02-06-2024 को रद्द रहेगी
18183/18184 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 02-06-2024 को रद्द रहेगी
08659/08658 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू स्पेशल 02-06-2024 को रद्द रहेगी

08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल 02-06-2024 को रद्द रहेगी
03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल 02-06-2024 को रद्द रहेगी
08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल 02-06-2024 को रद्द रहेगी

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

08647/08648 आद्रा-बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल, 02-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया में समाप्त होगी और वहीं से खुलेगी
08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल, 02-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी

08652 आसनसोल-बराभूम मेमू स्पेशल, 02-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से समाप्त होगी |
18027/18028 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस, 02-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से समाप्त होगी/शुरू होगी
13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, 02-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी/शुरू होगी

ट्रेन का डायवर्जन

18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 02-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी |

ट्रेन रीशेड्यूल

03466 दीघा-मालदा टाउन समर स्पेशल 02-06-2024 को 05:00 बजे के बजाय 11.00 बजे दीघा से रवाना होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *