रामगढ़ : जिले के भदानीनगर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में दो साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया | मामले को लेकर भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक ने जानकारी देते हुए कहा कि दहेज उत्पीड़न मामले में दो साल से फरार चल रहे वारंटी दुर्गा बेदिया (41) पिता स्व उदयनाथ बेदिया, ग्राम मोढ़ा टोला चूल्हा बेड़ा, थाना गिद्दी. जिला हजारीबाग निवासी को कांड संख्या 166/22 को संघन छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया |
गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार रजक , पुअनि मनोज मर्म और गिद्दी थाना सहस्त्र बल सहित रहे. बता दें कि आरोपी के खिलाफ 7 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया गया था |