रांची: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले से देश के डॉक्टर आक्रोशित है | इस घटना के बाद से डॉक्टरों के विंग ने 17 अगस्त, शनिवार से लेकर 18 अगस्त तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है | हड़ताल के दौरान आपातकाल सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी | डॉक्टरों का कहना है कि मामले की जांच सीबीआई द्वारा शुरू की गई है | इसके बावजूद कोलकाता में हॉस्पिटल में उत्पात के कारण वे भय के माहौल में जी रहे हैं | डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग तेज हो गई है |आईएमए, झासा, IMA महिला विंग समेत सभी संगठनों ने एकजुट होकर इस निर्णय की घोषणा की है | बता दें कि नेशनल आईएमए ने कोलकाता में डॉक्टरों पर हुए क्रूर हमले के खिलाफ 17 अगस्त शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक देशभर में नियमित चिकित्सा सेवाएं बंद रखने का आह्वान किया है | सभी सरकारी, निजी, कॉर्पोरेट डॉक्टर इसमें शामिल होंगे. घटना आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर मेडिकल कॉलेज सेवाएं पहले से ही बंद हैं |