क्या आपको पता चला – सत्येंद्र जैन चोर नहीं हैं

बहुत वक्त नहीं बीते हैं. टीवी चैनलों पर आपको बताया जा रहा था – केजरीवाल भ्रष्ट है. मनीष सिसोदिया भ्रष्ट है, सत्येंद्र जैन चोर है. हर रोज बहस होती थी. चिल्लम-चिल्ली, गाली-गलौज वाली भाषा. दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी हार गई. भाजपा जीत गई. भाजपा की सरकार बन गई है. पर, दो दिन पहले यह पता चला कि सत्येंद्र जैन चोर नहीं हैं.

 
पर, क्या टीवी या अखबारों ने उसी प्रमुखता से आपको बताया कि सत्येंद्र जैन, जिन्हें भ्रष्टाचार करने के आरोप में चार सालों तक जेल में बंद रखा गया, जिसकी मीडिया ट्रायल हुई, जिसे बदनाम किया गया, जिसकी सीबीआई जांच हुई, अब उसी सत्येंद्र जैन के मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दिया है. यानी वह चोर नहीं हैं. उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं है. नहीं बताया.

बहुत वक्त नहीं बीते हैं. टीवी चैनलों पर आपको बताया जा रहा था – केजरीवाल भ्रष्ट है. मनीष सिसोदिया भ्रष्ट है, सत्येंद्र जैन चोर है. हर रोज बहस होती थी. चिल्लम-चिल्ली, गाली-गलौज वाली भाषा. दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी हार गई. भाजपा जीत गई. भाजपा की सरकार बन गई है. पर, दो दिन पहले यह पता चला कि सत्येंद्र जैन चोर नहीं हैं.

 
पर, क्या टीवी या अखबारों ने उसी प्रमुखता से आपको बताया कि सत्येंद्र जैन, जिन्हें भ्रष्टाचार करने के आरोप में चार सालों तक जेल में बंद रखा गया, जिसकी मीडिया ट्रायल हुई, जिसे बदनाम किया गया, जिसकी सीबीआई जांच हुई, अब उसी सत्येंद्र जैन के मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दिया है. यानी वह चोर नहीं हैं. उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं है. नहीं बताया.

तो क्या यह सब राजनीति का हिस्सा था. जैसा कि केंद्रीय एजेंसियों पर विपक्षी दल आरोप लगाते रहते हैं. जो भी था, पर एक व्यक्ति, एक एडमिनिस्ट्रेटर का पूरा कैरियर समाप्त कर दिया इस सिस्टम ने. 

तरीके से अब हर उस इंसान को सत्येंद्र जैन से माफी मांगनी चाहिए, जिसने बिना मामले को जाने, बिना जांच पूरी हुए उन्हें चोर मान लिया था. सीबीआई या मीडिया तो सत्येंद्र जैन से माफी मांगने से रही. वह तो अफसोस जाहिर भी नहीं करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *