झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखंड विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांजी, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य सोनू, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सांसद पप्पू यादव और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
टीएमसी सांसद डेरेक एब्रायन और शताब्दी राज्य ने भी गुरूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी विधायक भी मौजूद रहे. विधानसभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन भी रखा गया.
इससे पहले दिशोम गुरू की अंतिम यात्रा जब मोरहाबादी स्थित आवास से विधानसभा के लिए निकली तो फिजां पर वीर शिबू अमर रहे का नारा गूंजने लगा. जैसे-जैसे काफिला विधानसभा की ओर बढ़ता गया, गुरुजी के दीदार के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती गई.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है. गुरु जी का जाना हर किसी को खल रहा है. दिशोम गुरु का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक आवास नेमरा गांव (रामगढ़) में किया जाएगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आप सांसद संजय राउत भी मोराहाबादी स्थित पैतृक आवास पहुंचकर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
जानकारी के अनुसार, खड़गे दोपहर एक बजकर 45 मिनट में रांची पहुंचेंगे. फिर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 3 बजकर 30 बजे रांची एयरपोर्ट से नेमरा के लिए रवाना होंगे. चार बजे वे नेमरा पहुंचेंगे और गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
इसके बाद शाम 5 बजकर 20 मिनट में वे नेमरा से रांची के लिए रवाना होंगे. शाम 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.