डायरेक्टर का फरमान : रिम्स के डॉक्टर लिखेंगे जेनरिक दवा, ब्रांडेड के लिए अमृत फार्मेसी में अवेलेबल दवाएं करें प्रेस्क्राइब

रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स में व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रबंधन रेस है | वहीं इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दवाएं भी हॉस्पिटल से ही उपलब्ध कराने की तैयारी है | डायरेक्टर ने डॉक्टरों को जेनरिक दवाएं लिखने का आदेश दिया है | वहीं जेनरिक नहीं लिखने की स्थिति में उन्हें अमृत फार्मेसी में अवेलेवल ब्रांडेड दवाएं प्रेस्क्राइब करनी होगी | इतना ही नहीं ओपीडी की पर्ची पर ड्यूटी डॉक्टर को नाम और मुहर भी लगाना होगा | ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें अनएथिकल मेडिकल प्रैक्टिस की श्रेणी में रखा जायेगा | वहीं आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी | बता दें कि रिम्स में भर्ती मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ एथिकल मेडिकल प्रैक्टिसेज सुनिश्चित करने के लिए डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने यह कदम उठाया है |

अमृत में दवा पर भारी डिस्काउंट

रिम्स प्रबंधन ने अमृत फार्मेसी स्टोर की शुरुआत कैंपस में की है | इसके लिए एमओयू साइन किया गया है | जिसके तहत मरीजों को ब्रांडेड दवाएं भारी डिस्काउंट पर मिलेगी | वहीं इंप्लांट और इक्विपमेंट्स भी डिस्काउंट पर देना है | इसके बावजूद रिम्स के डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे थे | लेकिन डायरेक्टर के आदेश के बाद डॉक्टरों को अमृत फार्मेसी में उपलब्ध ब्रांडेड दवाएं ही लिखनी होगी |

जन औषधि केंद्र भी कैंपस में

हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीजों को जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही भारतीय जन औषधि केंद्र भी खोला है | जिसका संचालन विंध्या मेडिको कर रही है | इस सेंटर में मरीजों को 500 के करीब जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है | बाजार से बेहद कम कीमतों पर ये दवाएं मरीजों को मिलने से उनकी जेब पर बोझ नहीं बढ़ रहा है |

ये भी दिया है निर्देश

रिम्स के स्टोर में उपलब्ध दवा से ही यथासंभव मरीजों का इलाज करना सुनिश्चित किया जाए | इसके लिए विभागाध्यक्ष/इकाई प्रभारी स्टोर में आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने हेतु इंडेट 15 दिन पहले स्टोर को भेजें |

जिन मरीजों के एविडेंस बेस्ड दवा की उपलब्धता स्टोर में नहीं है उन्हें जेनेरिक दवा ही प्रेस्क्राइब करें |

यदि किसी मरीज़ को ब्रांडेड दवा प्रेस्क्राइब करनी हो तो अमृत फार्मेसी में उपलब्ध ब्रांडेड दवा ही लिखें |

डॉक्टर ओपीडी में मरीजों की पर्ची पर अपना नाम एवं मुहर लगाना सुनिश्चित करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *