भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोगों से अपील की है कि वे कोविड से बचने के लिए अपना ख्याल रखें | उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है | मुझे पांच दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है | इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा | क्षमा करें। आप सभी भी कोविड से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें |