बोकारो: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान हो इसलिए डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा लगातार जायजा लिया गया | आज भी उन्होंने ललपनिया, जगेश्वर विहार, दनिया, तिलैया, झुमरा पहाड़, रहावन आदि क्षेत्रों का जायजा लिया | इस दौरान उनके साथ बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह सहित सभी संबंधित थाना के थाना प्रभारी मौजूद रहे |
उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों, फ़ोर्स आवासन स्थान, फ़ोर्स मूवमेंट, नक्सलियों की छिपने की जगह आदि का जायजा लेते हुए उसकी समीक्षा की | इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से मुलाक़ात कर वार्ता किया और क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की | साथ ही ग्रामीणों से भयमुक्त वातावरण में 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा |