रांची। लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर के फ्लैट पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नगद राशि बरामद की | ईडी की टीम सुबह से पैसों की गिनती कर रही है | नगद राशि इतना ज्यादा है कि ईडी की टीम को नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी ड़ी. दो बार नोट काउंट करने की मशीन खराब भी हो चुकी है | इधर, नोटों की सही से गिनती नहीं हो पा रही है. इलाके की बिजली को बार-बार कट कर दिया जा रहा है | बिजली के कटने से नोटों की गिनती में रुकावट आ रही है | यह भी एक साजिश के तहत बिजली काटने का अनुमान लगाया जा रहा था | सूत्रों के अनुसार के अधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर इलाके में बिजली न काटने का आग्रह किया है. हालांकि, उसके बाद से इलाके में बिजली बाधित नहीं हुई है |