रांची: रांची का धुर्वा थाना अब अपने नए भवन में शिफ्ट हो गया है | यह थाना अब IRB-5 में संचालित होगा, जो स्टेट बैंक के पास स्थित है |
पुराने भवन को तोड़कर बनाया जा रहा स्मार्ट थाना
पुराने थाना भवन को तोड़कर वहां एक स्मार्ट थाना बनाया जा रहा है, जो अगले एक साल में तैयार होने की उम्मीद है | इस नए विकास से क्षेत्र में पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की संभावना है, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी | धुर्वा थाने का नया परिसर और स्मार्ट थाना परियोजना स्थानीय समुदाय के लिए एक सकारात्मक बदलाव साबित होगी |