रांचीः एनजीटी (NGT) के रोक के बावजूद राज्य के कई जिलों में बालू का अवैध उठाव और दुलाई जारी है | इसा को लेकर 24 जून सोमवार को घनबाद जिले के गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर खनन विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया |
इसी क्रम में खनन विभाग और पुलिस की टीम ने बालू लदे तीन हाइवा, दो ट्रैक्टर और एस्कॉर्ट कर रही कार को जब्त किया. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है | बता दें कि कुछ दिन पहले भी धनबाद SSP एचपी जनार्दनन के निर्देश पर अवैध बालू उठाव और दुलाई व खनन पर कार्रवाई की थी |
जिसके बाद एक बार फिर बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है | फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है | वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हडकंप मच गया है !