देवघर: जिसके बाद मधुपुर एसडीपीओ और अंचल निरीक्षक पुलिस की टीम ने पावरधक (नावाडीह) निवासी मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू के घर पर छापामारी कर मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू के पास से 6 गोली लोडेड 1 पिस्टल, 5500 रु नगद तथा नावाडीह निवासी मो फिरोज अंसारी के पास से 3 गोली बरामद की. दोनों आरोपी बूढ़ेई थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं | पुलिस ने मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू के पास से एक पिस्टल, 6 गोली, 5500 रु नगद जबकि मो फिरोज अंसारी के पास से 3 गोली बरामद किया है | मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बुढ़ई थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पावरचक निवासी मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू अपने घर में हथियार लाया है |
जिसके बाद मधुपुर एसडीपीओ और अंचल निरीक्षक पुलिस की टीम ने पावरधक (नावाडीह) निवासी मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू के घर पर छापामारी कर मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू के पास से 6 गोली लोडेड 1 पिस्टल, 5500 रु नगद तथा नावाडीह निवासी मो फिरोज अंसारी के पास से 3 गोली बरामद की |