गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना अंतर्गत खुले में शौच के लिए गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई | अहले सुबह मंगलवार यानि की 14 मई को वह शौच के लिए खुले मैदान में गया था | तभी 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया | जिससे यह हादसा हो गया | वहीं मृतक की पहचान इंदर साव के रूप में हुई है | जानकारी के मुताबिक, बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली में यह घटना हुई है | युवक धरगुल्ली गांव का रहने वाला था | मामले को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर तार के टूटने की वजह से यह घटना हुई है | अगर बिजली विभाग ने समय पर जर्जर तार को बदल दिया होता, तो आज यह घटना नहीं होती |
ग्रामीणों ने बताया कि गिरिडीह प्रशासन से लंबे समय से इस जर्जर तार की वजह से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी | प्रशासन द्वारा कई बार आग्रह भी किया गया कि जर्जर तार को बदला जाए, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया | आगे कहा कि तार के टूटकर गिरने की वजह से इंदर साव गंभीर रूप से झुलस गया | जिसके बाद आनन-फानन में उसे बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया | इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी | वहीं सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर इंदर साव के परिजनों से मुलाकात की |