मोहर्रम कमिटी के साथ डीसी ने की बैठक, शांति से त्योहार मनाने का निर्देश

पाकुड़: मोहर्रम को ले डीसी मृत्युंजय बरनवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. डीसी ने उपस्थित मोहर्रम कमेटी और प्रबुद्ध लोगों को सर्वप्रथम बधाई देते हुए कहा कि पाकुड़ में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कहा कि पाकुड़ की पहचान पूरे राज्य में एक शांतिप्रिय जिले के रूप में है. लेकिन पिछले दिनों कुछ अफवाह के कारण जो घटना घटी यह हमारे लिए चिंता का विषय है. आने वाले समय में दोनों समुदाय के लोगों को जिम्मेदारी लेनी होगी ताकि पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. डीसी ने दो टूक में कहा कि मोहर्रम में ताजिया निकालने वाले कमेटी प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी. निर्धारित रूट चार्ट से हटकर 1 इंच भी कोई जुलूस दूसरी ओर नहीं जाएगा इस पर सभी थानेदार, एस डी पी ओ नजर रखेंगे. निर्धारित समय के अंदर ही जुलूस का प्रदर्शन संपन्न कराने का काम कमेटी के लोगों का होगा. साथ ही कहा कि डीजे में कोई भी भड़काऊ गाना नहीं बजना चाहिए. कमेटी के सभी मेंबर आई कार्ड के साथ जुलूस में दिखना चाहिए और इसका अनुपालन निश्चित रूप से कराना अध्यक्ष की जवाबदेही होगी. बैठक को एसपी प्रभात कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लोग किसी भी अफवाह में ना आए. किसी प्रकार की सूचना या जानकारी मिलती है तो सीधे पुलिस को सूचित करें. कानून को अपने हाथ में ना ले, 112 नंबर पर डायल कर सीधे सूचना दे सकते हैं. शहर में निकाले जाने वाले जुलूस पर विशेष निगरानी करने का निर्देश एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को दिया. उक्त बैठक में सिविल एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एस डी पी ओ डी एन आजाद, अपर समाहर्ता, जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत सहित सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड के मोहर्रम कमेटी एवं ताजिया कमेटी के लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *