रिकॉर्ड रूम से कागजात चोरी मामला : डीसी व एसपी जांच करने पहुंचे, कर्मचारियों से चल रही पूछताछ

रांची : रिकॉर्ड रुम से जमीन के कागजात चोरी मामले की जांच करने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राज कुमार मेहता पहुंचे है | अधिकारियों के पहुंचने के बाद रिकॉर्ड रुम के कर्मचारियों में भगदड़ मच गया | रिकॉर्ड रुम में मौजूद एक-एक कर्मचारियों से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है | इसके अलावा जिस जगह पर जमीन से संबंधित कागजात रखा गया था, उस जगह की प्रिंगर प्रिंट भी लिया जा रहा है | कागजात चोरी मामले में रिकॉर्ड रुम के कर्मचारी संदेह के घेरे में है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *