पारिवारिक कलह के तनाव में, 190 बटालियन के सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

चतरा : चतरा जिले के नक्सल अभियान में तैनात सीआरपीएफ 190 बटालियन के चालक ने आत्महत्या कर ली | मृतक का नाम निहाल सिंह बताया जा रहा है | जवान वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के केडिमो पोस्ट पर तैनात था | मृतक जवान राजस्थान के दौसा का रहने वाला था | निहाल सिंह ने अपने ही सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली | आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलेश बताया जा रहा है | सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गयी है | घटना की सूचना पाकर वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *